एमजे अकबर ने पत्रकार पर ठोका मामला और शशि थरूर का विवादित बयान, पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 15 Oct, 2018 08:20 PM

केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर द्वारा महिला पत्रकार पर मानहानि का केस दर्ज करने से लेकर राम मंदिर को लेकर शशि थरूर के विवादित बयान तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर द्वारा महिला पत्रकार पर मानहानि का केस दर्ज करने से लेकर राम मंदिर को लेकर शशि थरूर के विवादित बयान तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।

#MeToo: एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमाणी पर ठोका मानहानि का केस
यौन शोषण के आरोपों से घिरे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने महिला पत्रकार प्रिया रमाणी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया है। उन्होंने रमाणी पर जानबूझकर बदनाम करने का आरोप लगाया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री पर 10 महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिनमें प्रिया रमाणी का नाम भी शा​मिल है। 

शशि थरूर का विवादित बयान, कहा- अच्छा हिंदू अयोध्या में नहीं चाहता राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर का मसला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसे लेकर सियासत भी गरमा गई है। इसी बीच, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। थरूर ने कहा है कि अच्छा हिंदू ​विवादित स्थान पर राम मंदिर नहीं चाहेगा। उनके इस बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार ने चोरी करवा दी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से फिर एमपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल ग्वालियर-चंबल संभाग का दौरा करेंगे। वे इन दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर 6 जनसभाएं और दो रोड शो भी करेंगे। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद हैं।

ITBP रिपोर्ट का दावा, चीनी सैनिकों ने लद्दाख और अरुणाचल में की घुसपैठ
भारत के साथ दोस्ती का दम भरने वाला चीन धोखा देने की फितरत से बाज नहीं आ रहा है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि चीन ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने इस बार भारत में दोहरी घुसपैठ की कोशिश की। 

अक्षय कुमार को घेरने वाले विनोद दुआ भी आए #MeToo के लपेटे में
सोशल मीडिया पर जारी मी टू अभियान पूरी तरह से छा चुका है। यह थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज नामी गिरामी हस्तियों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। कोई इस अभियान का समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध में उतर आया है। इसी बीच इस बवंडर ने मीडिया दिग्गजों को भी समेटना शुरू कर दिया है। रविवार इस अभियान के तहत एक महिला ने पत्रकार विनोद दुआ पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। 

पाक उप-चुनाव में नवाज की पार्टी ने इमरान की PTI के वोट बैंक में लगाई सेंध
पाकिस्तान उप-चुनावों में नए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वोटों में सेंध लगाकर अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PMN-L ने अपनी खोई जमीन हासिल करने में कुछ हद तक कामयाबी पाई है। सोमवार को सामने आए चुनावी नतीजों के मुताबिक, PMN-L ने 11 सीटों पर हुए संसदीय उप-चुनावों में चार पर जीत हासिल की।

पायलट ने आंधी-तूफान के बीच ऐसे कराई विमान की लैंडिंग, VIDEO कर देगा हैरान
ब्रिटेन  के ब्रिस्टल एयरपोर्ट पर पायलट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया  जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। पायलट ने आंधी-तूफान के बीच समझदारी दिखाते हुए इस तरीके से लैंडिंग करवाई कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई में भी इजाफा, सितंबर में 5.13% रही
खुदरा महंगाई दर में मामूली तेजी आने के बाद थोक महंगाई (डब्ल्यूपीआई) में भी इजाफा हुआ है। सितंबर महीने में थोक महंगाई दर 5.13 फीसदी रही है, जो पिछले महीने 4.53 फीसदी थी। पिछले साल इसी महीने में थोक महंगाई दर 3.14 फीसदी थी।

4 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी 350 रुपए चमकी
 वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपए की छलांग लगाकर चार माह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 350 रुपए महंगी होकर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

 #METOO : आलोक नाथ ने CINTAA के नोटिस का दिया जवाब, कहा- सभी आरोप झूठे हैं
#Me Too का बॉलीवुड स्टार्स पर काफी प्रभाव पड़ा है जिसके बाद कई बड़े स्टार्स पर यौन उत्पीड़न के अलावा कई गंभीर आरोपों की झड़ी लग गई है। एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए अन्याय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर खुलकर बोल रही हैं। बीते दिनों ही आलोक नाथ पर भी रेप और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे। राइटर-प्रड्यूसर विंटा नंदा ने एक्टर आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए थे।

भारतीय टीम के लिए पृथ्वी शाॅ ने किया ऐसा कारनामा जो सचिन, सहवाग भी नहीं कर सके
भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडीज को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया। टेस्ट सीरीज के दाैरान विंडीज टीम भारत के आगे कमजोर साबित हुई। वहीं शिखर धवन की जगह लेने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने भी मैन आॅफ द सीरीज का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं। शाॅ ने ऐसा कारनामा किया जो सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग भी नहीं कर सके।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!