जानिए किसने दिया चक्रवात तूफान को 'तितली' नाम, ऐसे होता है तूफानों का नामकरण

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Oct, 2018 12:25 PM

know who gave the cyclone titli name

ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में आज सुबह दस्तक देने के बाद बेहद प्रचंड चक्रवात तितली के कारण पेड़ और खंभे उखड़ गए और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। तितली तूफान के चलते ओडिशा के तीन शहरों में भारी बारिश हुई।

भुवनेश्वरः ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में आज सुबह दस्तक देने के बाद बेहद प्रचंड चक्रवात तितली के कारण पेड़ और खंभे उखड़ गए और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। तितली तूफान के चलते ओडिशा के तीन शहरों में भारी बारिश हुई। तितली के ओडिशा तट पर आने के बाद 145 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं, तितली तूफान को लेकर एक सवाल जो सभी के जेहन में है, वो यह कि इस चक्रवाती तूफान का नाम तितली किसने रखा। तो आपको बता दें कि इस चक्रवाती तूफान का तितली नाम पाकिस्तान ने रखा है।
PunjabKesari
इसलिए होता है नामकरण
चक्रवात तूफान का नामकरण इसलिए किया जाता है, ताकि लोगों को इसके बारे में आसानी से चेतावनी दी जा सके। इससे होने वाले खतरे के बारे में लोगों को जल्द से जल्द सतर्क किया जा सके और संदेश आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा सके, ताकि सरकार और लोग इसे लेकर बेहतर प्रबंधन और तैयारियां कर सकें। याद रखने में आसानी के लिए इन तूफानों का नाम छोटा रखा जाता है। 
PunjabKesari
ये 8 देश रखते हैं नाम
1953 से मायामी नेशनल हरीकेन सेंटर और वर्ल्ड मीटरियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (डब्लूएमओ) तूफ़ानों और उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नाम रखता रहा है। लेकिन उत्तरी हिंद महासागर में उठने वाले चक्रवातों का कोई नाम नहीं रखा गया था। ऐसे में, भारत की पहल पर 2004 में हिंद महासागर क्षेत्र के आठ देशों ने तूफानों के नामकरण की व्यवस्था शुरू की गई। बांग्लादेश, भारत, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, थाईलैंड और श्रीलंका इनमें शामिल हैं। भारत ने अब तक 32 तूफानों में से चार को नाम दिया है - लहर, मेघ, सागर और वायु। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से मंजूर नामों में फानूस और नर्गिस है।
PunjabKesari
ये नाम रहे चर्चा में
हुदहुद, लैला, निलोफर, वरदा, कैटरीना, नीलम, फैलीन, हेलन।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!