पणजी, 27 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने बुधवार को डिफेंडर मार्क वालिएंटे से अनुबंध करने की घोषणा की।
स्पेन के इस खिलाड़ी ने क्लब से एक साल का करार किया है जिससे वह 2023 की गर्मियों तक क्लब का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
एफसी गोवा के फुटबॉल निदेशक रवि पुष्कर ने कहा कि वालिएंटे एफसी गोवा की फुटबॉल शैली के लिये आदर्श साबित होंगे।
स्पेन का यह डिफेंडर ला लिगा में करीब 5000 मिनट खेल चुका है और स्पेन की शीर्ष स्तरीय लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुका है। यह अनुभवी खिलाड़ी रियाल वालाडोलिड का हिस्सा रहा था जिसने 2013-14 सत्र में बार्सिलोना को हराया था और रियाल मैड्रिड से ड्रा खेला था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।