Sports

नई दिल्लीः आज हुई आईपीएल की नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मैक्सवेल को नही खरीदा। हालांकि प्रीटी जिंटा के पास राइट टू मैच का भी आॅपशन था। उन्होंने ना ही नीलामी के दौरान दोबारा खरीदने के लिए कोई दिलचस्पी दिखाई। मैक्सवेल को अब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 9 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

मैक्सवेल के आईपीएल इतिहास की बात करें तो उनका पिछले दो सीजन में बल्ला चुप सा ही बैठा हुआ है। कई महत्वपूर्ण मौकों पर भी वे खराब शाॅट खेलकर आउट हो चुके हैं। मैक्सवेल की इस पोजीशन को देखते हुए सहवाग ने कहा था कि, ''मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए हर फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं। उन्हें इस तरह की स्थिति से निपटना आना चाहिए। उन्होंने इस मैच में बिल्कुल ज़िम्मेदारी नहीं ली। इस मैच में हम अंत के 4 ओवर नहीं खेल पाए और पहले ही ऑल आउट हो गए। इस धीमी पिच पर इन 4 ओवर में हम फाइटिंग टोटल के लिए कुछ रन और दे सकते थे।'' 

पिछले साल में भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरिज को दौरान सहवाग बोले थे कि, ''किंग्स इलेवन पंजाब आने वाले सीज़न में मैक्सवेल पर दांव नहीं लगाएगी।''