Sports

जालन्धर : भारत को सेंचुरियन टेस्ट में बैकफुट पर लाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी आंद्रे नेल को अपना आदर्श मानते हैं। आंद्रे नेल दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 36 टेस्ट खेलते हुए 123 विकेट ले चुके हैं। 79 वनडे में भी उन्होंने 106 विकेट निकाली थी। नेल को उनके रोचक व्यवहार के लिए भी जाना जाता है। इंंडिया से सीरीज जीने के बाद आयोजित प्रेस कांन्फ्रैंस में नेल के बारे में बात करते हुए लुंगी ने कहा कि वह शुरू से ही आंद्रे नेल की गेंदबाजी देखना पसंद करते थे।
PunjabKesari
हालांकि कई लोग यह भी कहते थे कि हमारा बॉलिंग एक्शन भी एक है। लेकिन मैं उन्हें ना में ही जवाब देता था। हालांकि मखाया नतिनि और डेल स्टेन भी ऐसे बॉलर हैं जिन्हें मैं अपना आदर्श कह सकता हूं। बता दें कि लुंगी ऐसे 7वें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।