Sports

नई दिल्ली : स्टार रेसलर शीमंस जहां डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी शातिर चालों के लिए जाने जाते हैं वहीं उनके बालों की लुक भी हमेशा फैंस की नजरों में रहती है। अपने स्टेट लंबे बालों के लिए मशहूर शीमंस की यह फोटो डबलिन की है। जहां वह क्रिसमस सेलिब्रेशन में बिजी दिखे। अपने ट्विटर पर डाली वीडियो में शीमंस डबलिन की एक नदी में गोता लगाते दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्टन में उन्होंने लिखा है कि क्रिसमस के मौके पर खुद को डुबकी लगाने से रोक नहीं सका। 

शीमंस की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी खुशी जाहिर कर उन्हें मैरी क्रिसमस कहा-