नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान एवं यूथ ओलिंपियन पूजा ढांडा ने अप्रत्याशित मुकाबले में गीता फोगाट को चित करते हुए अप्रैल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। गीता को हराने के बाद लखनऊ में शनिवार को हुए ट्रायल में पूजा ने अपने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की ही सरिता को हरा कर कॉमनवेल्थ के लिए अपनी दावेदारी पक्की की। वह 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जहां छह घंटे तक चली मैराथन प्रक्रिया में देश की सर्वश्रेष्ठ 49 महिला पहलवानों में से छह भार वर्गों के लिए टीम का चयन किया गया। जहां एक ओर लंबे समय के बाद घुटने की चोट से उबरकर बबिता ने सफल वापसी की, तो दूसरी ओर यूपी की दिव्या काकरान ने भी टिकट पक्का कर लिया। इसके अलावा रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक आसानी से 62 किग्रा. और विनेश 50 किग्रा. में जगह बनाने में सफल रहीं।
गीता की हार ने चौंकाया
साई सेंटर के मल्टीपरपज हाल में छह भार वर्गों के लिए 43 मुकाबले हुए। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में दो भार वर्ग कम हैं। इसलिए मुकाबला और भी कड़ा था। कई पहलवानों को अपनी पसंद के बजाय निर्धारित वजन वर्गों में जोर-आजमाइश करनी पड़ी। ट्रायल में भारत की टाॅप रेसलरों में गिने जाने वाली गीता की हार चौंकाने वाली रही।