Sports

नई दिल्लीः निदाहस ट्राॅफी के छठे मैच में श्रीलंका के विकेटकीपर कुशल परेरा ने बांग्लादेश के खिलाफ 61 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। परेरा टी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा दफा 50 से ज्यादा का स्कोर बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस रिकाॅर्ड में उन्होंने भारत के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

परेरा ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का 10वां अर्धशतक जड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ कुशल परेरा ने 5 दफा 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 4 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने में सफल रहे हैं।


इसके साथ-साथ कुशल परेरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनानें वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। कुशल परेरा 34 मैचों में ऐसा करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा परेरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनानें वाले वर्ल्ड के छठे बल्लेबाज हैं। परेरा ने अभी तक 34 टी-20 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 137.84 के स्ट्राइक रेट से 1020 रन बनाए हैं।