Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह देर रात बुकी विशाल कारिया से मिलने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। विशाल वो शख्स हैं, जिसपर  कमला मिल अग्निकांड के आरोपियों को छिपाने के आरोप लगे थे। उनके पास से कमला मिल आरोपी की कार बरामद हुई थी। 

हरभजन ने उनके साथ क्यों मुलाकात की, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ। हरभजन विशाल करिया से मुंबई में जुहू स्थित अपार्टमेंट में मिलने पहुंचे। हालांकि उन्होंने इस दौरान मीडिया से बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह कैमरों से बच नहीं सके। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन और विशाल करिआ की दोस्ती लगभग 10 साल पुरानी है। इनकी दोस्ती इतनी पुख्ता है कि दोनों को अकसर कई पार्टियों में भी साथ देखा जा चुका है। साल 2016 में हरभजन सिंह ने विशाल करिआ के साथ एक तस्वीर भी सझा की थी।