भारत में एक जीबी डेटा कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल से भी सस्ता: PM मोदी

Edited By vasudha,Updated: 29 Oct, 2018 06:48 PM

pm modi says one gb data in india is cheaper than bottles of cold drinks

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान यात्रा के अंतिम दिन डिजिटल अवसंरचना में भारत की ‘शानदार प्रगति’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में अब एक जीबी डेटा कोल्ड ड्रिंक्स की सबसे छोटी बोतल से भी सस्ता है...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान यात्रा के अंतिम दिन डिजिटल अवसंरचना में भारत की ‘शानदार प्रगति’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में अब एक जीबी डेटा कोल्ड ड्रिंक्स की सबसे छोटी बोतल से भी सस्ता है। 13वें भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन के लिए जापान पहुंचे मोदी ने सोमवार को शीर्ष जापानी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया।
 PunjabKesari

भारत कर रहा शानदार प्रगति 
पीएम ने कहा कि परामर्श कंपनी ईवाई के मतुाबिक 2022 तक भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था एक हजार अरब डॉलर की हो जाएगी और एक करोड़ रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत डिजिटल अवसंरचना के क्षेत्र में शानदार प्रगति कर रहा है। गांव-गांव ब्रॉडबैंड संपर्क से जुड़ रहा है और भारत में 100 करोड़ मोबाइल फोन सक्रिय हैं।

PunjabKesari
विश्व की समस्याओं को समाधान दे रहा भारत
मोदी ने कहा कि एक जीबी डेटा शीतल पेय की सबसे छोटी बोतल से भी सस्ता है। डेटा सेवा प्रदान करने का साधन बन गया है। उन्होंने जापान में कबड्डी और क्रिकेट लाने के लिए भी भारतीय समुदाय की तारीफ की। पीएम ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा, आर्थिक विषमता को दूर करने और विश्व शांति के लिये भारत अपनी संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप दुनिया को समाधान के मॉडल प्रस्तुत कर रहा है तथा संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुस्कार एवं सोल शांति पुरस्कार के रूप में उसे दुनिया की स्वीकृति एवं सम्मान मिल रहा है।  

PunjabKesari
प्रतिभाशाली हीरों से भरा हुआ है देश
प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रीन फ्यूचर में योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र ने ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ के रूप में, तो सोल शांति प्रतिष्ठान ने ‘सोल शांति पुरस्कार’के रूप में भारत को सम्मान दिया है। ये सम्मान सवा सौ करोड़ लोगों के प्रतिनिधि के रूप में भले ही उन्हें दिया गया हो लेकिन उनका योगदान माला के उस धागे जितना है जो मनकों को पिरोता है और संगठित होकर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि देश एक से एक प्रतिभाशाली हीरों, मोतियों से भरा पड़ा है। सिर्फ एक संगठित प्रयास की आवश्यकता थी जो हम बीते चार वर्षों से कर रहे हैं। सामूहिकता एवं जनभागीदारी की इसी शक्ति को दुनिया पहचान दे रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!