गंभीर की अपील पर विदेश मंत्रालय ने पाक बच्ची को जारी किया मेडिकल वीजा

Edited By Yaspal,Updated: 19 Oct, 2019 09:33 PM

ministry of external affairs issued a medical visa to a pak girl

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर की पाकिस्तानी बच्ची को वीजा दिलाने वाली अपील को विदेश मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। दिल की बीमारी से पीड़ित 6 साल की इस बच्ची और उसके पैरंट्स को वीजा जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि गौतम गंभीर

नेशनल डेस्कः पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर की पाकिस्तानी बच्ची को वीजा दिलाने वाली अपील को विदेश मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। दिल की बीमारी से पीड़ित 6 साल की इस बच्ची और उसके पैरंट्स को वीजा जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि गौतम गंभीर आतंकवादी हमलों को लेकर पाकिस्तान सरकार पर काफी हमलावर रहते हैं। हालांकि, जब बात मानवता की आई, तो उन्होंने विदेश मंत्रालय को अनुरोद करती हुई चिट्ठी लिखी। गंभीर ने 1 अक्टूबर को चिट्ठी लिखी थी। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने उन्हें जवाब में 9 अक्टूबर को चिट्ठी लिखकर बताया कि पाक स्थित भारतीय उच्चायोग को ओमैमा अली और उनके मातापिता को वीजा जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
PunjabKesari
इसके बाद गंभीर ने विदेश मंत्री का आभार जताते हुए ट्वीट किया, 'उस पार से एक नन्हे दिल ने दस्तक दी,इस पार दिल ने सब सरहदें मिटा दी। उन नन्हे कदमों के साथ बहती हुई मीठी हवा भी आई है, कभी-कभी ऐसा भी लगता है जैसे बेटी घर आई है। पाकिस्तानी बच्ची और उसके पैरंट्स को हार्ट सर्जरी के लिए वीजा उपलब्ध कराने के लिए विदेश मंत्री का आभार।'
PunjabKesari
उधर, गंभीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मुझे समस्या पाक सरकार, आईएसआई और पाक में मौजूद आतंकी संगठनों से है, लेकिन अगर 6 साल की बच्ची का भारत में इलाज हो सकता है, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।'
PunjabKesari
उन्होंने कहा, 'मैंने विदेश मंत्री से अनुरोध किया था और उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर लिया जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मैं पीएम और गृह मंत्रालय का भी आभारी हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!