पाकिस्तान में चुनाव हों तो राहुल गांधी जीत जाएंगे, भारत में मोदी की जीत होगी: मुख्यमंत्री हिमंत शर्मा

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 May, 2024 08:46 PM

if there elections pakistan rahul gandhi will win india modi will win himanta

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि यदि पाकिस्तान में चुनाव हों तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां जीत जाएंगे, लेकिन भारत में जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होगी।

नेशनल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि यदि पाकिस्तान में चुनाव हों तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां जीत जाएंगे, लेकिन भारत में जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होगी। शर्मा ने बृहस्पतिवार को भी राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधते हुए उन्हें इस पूर्वोत्तर राज्य में "अप्रासंगिक" बताया था और कहा था कि उनका “टाइम खत्म हो गया है।”
PunjabKesari
राहुल गांधी पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय
शर्मा ने बारपेटा लोकसभा क्षेत्र में एक रैली के इतर कहा, "राहुल गांधी पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय हैं और यदि वहां चुनाव हों और वह चुनाव लड़ें, तो वह भारी अंतर से जीतेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।" उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा किये जाने पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई थी। शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हम आत्मसमर्पण करते हुए हाथ उठाते हैं कि हम पाकिस्तान में राहुल गांधी की बराबरी नहीं कर सकते और वह निश्चित रूप से वहां जीतेंगे।''

पाकिस्तान में इमरान खान की कैबिनेट के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने बृहस्पतिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गांधी का एक वीडियो साझा किया था और उनकी प्रशंसा की थी, जिसकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी आलोचना की थी। शर्मा ने कहा कि भारत में वैसा कुछ नहीं होगा जैसा पाकिस्तान चाहता है, बल्कि "भारत में उसके विपरीत होगा।'' उन्होंने उन दो लोकसभा सीट पर गांधी की जीत की संभावनाओं पर एक सवाल के जवाब में कहा, ''भारत में, नरेन्द्र मोदी की 'बल्ले-बल्ले' है।''
PunjabKesari
राहुल गांधी ने रायबरेली दाखिल किया नामांकन पत्र
गांधी केरल में वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं और वह वहां से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उन्होंने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रायबरेली राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है। सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि वह अब राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं।

इससे पहले बृहस्पतिवार को शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा इस पूर्वोत्तर राज्य में "अप्रासंगिक" हैं और उनका “टाइम खत्म हो गया है।” उन्होंने प्रियंका गांधी के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि असम में 'माफिया राज' है। उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी ने कांग्रेस शासित दिन नहीं देखे हैं। अब, कोई विस्फोट, गोलीबारी की घटनाएं, उल्फा या एनडीएफबी नहीं हैं जो उस समय सक्रिय थे।''
PunjabKesari
शर्मा ने भाजपा के 'वाशिंग मशीन' होने संबंधी विपक्षी दल के तंज पर भी पलटवार किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास एक 'बड़ी और हाई वोल्टेज वॉशिंग मशीन' है जिसका इस्तेमाल उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले में किया। उन्होंने कहा, "उनके (कांग्रेस) पास एक बड़ी वाशिंग मशीन है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को किस वॉशिंग मशीन में धोया? मैं प्रियंका गांधी से पूछता हूं, चार महीने पहले वह कह रही थीं कि केजरीवाल ने शराब घोटाले के जरिए पैसे लूटे हैं लेकिन अब वह एक अच्छे इंसान हैं, उनके पास कौन सी हाई वोल्टेज वॉशिंग मशीन है?''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!