गिरती ही जा रही है दिल्ली की एयर क्वालिटी, सांस लेना हुआ मुश्‍किल

Edited By Anil dev,Updated: 19 Oct, 2019 08:24 AM

air quality delhi ncr diwali fireworks

दिवाली के नजदीक आते ही एक बार फिर दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब'''' श्रेणी में पहुंच गई और सप्ताहांत तक इसमें भारी गिरावट की उम्मीद है। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर जा चुका...

नई दिल्‍लीः दिवाली के नजदीक आते ही एक बार फिर दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंच गई और सप्ताहांत तक इसमें भारी गिरावट की उम्मीद है। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर जा चुका है, जो कि खतरे की घंटी है।

PunjabKesari


कुल मिलाकर दिल्ली में हवा का स्तर यानी एक्यूआई 306 अंक पर पहुंच गया है। इलाके के हिसाब से देखें तो डीयू में 309 अंक, आयानगर में 311 अंक, एयरपोर्ट पर 315 अंक और लोधी रोड पर यह आंकड़ा 302 अंक पर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में दिवाली का त्योहार भी है जिसमें पटाखे चलने स हवा में और विषैला धुआं घुलेगा।
 

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई और भी खराब रहा। राजधानी का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके में एक्यूआई 391 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी के हरित क्षेत्रों में भी वायु की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पूरे सितंबर माह के दौरान दिल्ली में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। दिल्ली सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के उद्देश्य से चार नवंबर से वाहनों के लिए (ऑड-ईवन) योजना लागू करने की घोषणा की है। यह योजना 15 नवंबर तक लागू रहेगी और अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!