युवक को डूबता देखनदी में कूद पड़ा हाथी, बाहर निकालकर ली राहत की सांस(video)

Edited By Isha,Updated: 18 Nov, 2018 04:22 PM

watch video elephant saves mens life from the river

सोशल मीडिया पर एक से एक बड़े कारनामे वायरल होते रहते हैं. ऐसी घटनाएं जो असंभव सी लगती हैं और यकीन करना मुश्किल होता है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को नदी में तैरता देख हाथी को उसके डूबने की आशंका हो गई और पहुंच गया बचाने

इंटरनैशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर एक से एक बड़े कारनामे वायरल होते रहते हैं. ऐसी घटनाएं जो असंभव सी लगती हैं और यकीन करना मुश्किल होता है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को नदी में तैरता देख हाथी को उसके डूबने की आशंका हो गई और पहुंच गया बचाने। आदमी की जान बचाने के लिए नदी में कूदे हाथी के व्यवहार की सराहना हो रही है. दरअसल हाथी को लग रहा है कि आदमी डूब रहा है, जबकि वह आगे तैरता जाता है।उसे बचाने के लिए हाथी नदी में आगे बढ़ता ही जाता है। वह वयस्क हाथी नहीं बल्कि अभी बच्चा है लेकिन संवेदनाएं उसमें साफ नजर आती हैं। हाथी के बच्चे ने जैसे ही शख्स को नदी के बीच देखा तो वो नदी में कूद गया और उसके पास आने लगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nidhhi Agerwal (@nidhhiagerwal) on Apr 7, 2018 at 9:22pm PDT


उस शख्स को भी पता है कि हाथी उसे बचाने के लिए आ रहा है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि हाथी उसे अच्छी तरह से जानता है। यह भी हो सकता है कि वह शख्स हाथियों का ट्रेनर हो. लेकिन मामला जंगल का है, अंत में वह नदी पार करते-करते उस शख्स के पास पहुंच जाता है। इसके बाद दोनों अठखेलियां करते नजर आते हैं और हाथी उस व्यक्ति को नदी के किनारे अपनी सूंढ से पहुंचा देता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है बॉलीवु़ड अभिनेत्री निधी अग्रवाल ने।  निधी ने लिखा- ”और इसलिए इंसानों से ज्यादा जानवर सही होते हैं। उनकी प्राकृतिक वृत्ति और लोगों की स्वार्थी ट्रेनिंग। हमें इससे सबक लेना चाहिए।”  
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!