चुनावी माहौल बिगाड़ रही ‘नेताओं की घटिया बयानबाजी’

Edited By ,Updated: 04 May, 2024 04:55 AM

bad statements by leaders  are spoiling the election atmosphere

देश में मतदान के दो चरण पूरे हो चुके हैं तथा पांच चरण बाकी हैं। चुनाव प्रक्रिया आगे बढऩे के साथ-साथ सभी दलों के छोटे-बड़े नेताओं द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध जिस कदर घटिया बयानबाजी की जा रही है, ऐसा विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहलाने वाले स्वतंत्र...

देश में मतदान के दो चरण पूरे हो चुके हैं तथा पांच चरण बाकी हैं। चुनाव प्रक्रिया आगे बढऩे के साथ-साथ सभी दलों के छोटे-बड़े नेताओं द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध जिस कदर घटिया बयानबाजी की जा रही है, ऐसा विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहलाने वाले स्वतंत्र भारत के पिछले 75 वर्षों में पहले कभी नहीं हुआ था, जो निम्न चंद ताजा बयानों से स्पष्ट है : 

* 18 अप्रैल, 2024 को शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राऊत ने अमरावती से कांग्रेस प्रत्याशी ‘बलवंत वानखेड़े’ की चुनावी सभा में बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को डांसर, बबली (फिल्म बंटी और बबली में ठग की भूमिका निभाने वाली पात्र) तक कह दिया। इसके जवाब में नवनीत राणा ने उन्हें ‘टिन टप्पड़’ (कबाड़ और बेकार घरेलू सामान) करार दिया।
* 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साहबजादे केरल के वायनाड से हार जाएंगे और उन्हें उसके बाद किसी सुरक्षित सीट की तलाश करनी होगी।’’ 

* 20 अप्रैल को ही राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं, जहां ‘सम्पूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान’ विषय के तहत ‘चंदे का धंधा सहित’ हर अध्याय वह विस्तार से पढ़ा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों को शुद्ध करने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है, एजैंसियों को वसूली एजैंट बनाकर ‘बेल’ और ‘जेल’ का खेल कैसे होता है, इनके बारे में पढ़ाया जाता है।’’ 

* 20 अप्रैल को ही ए.आई.एम.आई.एम. के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक बीफ (गौमांस) की दुकान के मालिक व दुकान में काम करने वालों से हाथ मिलाए और, ‘‘रेहान बीफ शॉप जिंदाबाद।’’ कह कर वहां से चलते समय बोले, ‘‘काटते रहो।’’
* 22 अप्रैल को केरल के पलक्कड़ में एल.डी.एफ. के विधायक पी.वी. अनवर ने राहुल गांधी को ‘चौथे दर्जे का नागरिक’ बताते हुए कहा, ‘‘उनके डी.एन.ए. की जांच की जानी चाहिए। उन्हें केवल ‘राहुल’ कहना चाहिए वह गांधी उपनाम इस्तेमाल करने के काबिल नहीं हैं।’’ 

* 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्हापुर में कहा, ‘‘कांग्रेस के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने की स्थिति में 5 वर्ष में 5 प्रधानमंत्री बनाने पर विचार कर रहा है। इसका एक ही एजैंडा है सरकार बनाओ और नोट कमाओ।’’
* 28 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और राष्ट्रीय को-आर्डीनेटर आकाश आनंद बोले, ‘‘उत्तर प्रदेश की सरकार बुल्डोजर की नहीं, आतंकवादियों और गद्दारों की सरकार है और अगर चुनाव आयोग को यह बात चुभ रही हो तो गांव-गांव जाकर देख ले कि बहन, बेटियां और युवा किस हाल में हैं।’’ इतना ही नहीं, उन्होंने बहुजन समाज को बहकाकर वोट मांगने पहुंचने वालों को जूता मार कर भगाने को भी कहा।
* 28 अप्रैल को ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले, ‘‘प्रियंका नकली गांधी हैं और वोट पाने के लिए इस उपनाम का इस्तेमाल कर रही हैं।’’
* 1 मई को रामपुर में एक चुनावी सभा में हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘लोग हसीन परी को देखने आते हैं।’’ 

* 2 मई को तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने बहरामपुर में यूसुफ पठान के पक्ष में एक चुनावी सभा में बोलते हुए कहा, ‘‘तुम लोग (हिन्दू) 70 प्रतिशत हो और हम 30 प्रतिशत हैं। यहां तुम काजीपाड़ा की मस्जिद तोड़ोगे बाकी मुसलमान हाथ पर हाथ धर कर बैठे रहेंगे यह कभी नहीं होगा। भाजपा को मैं बता देना चाहता हूं कि मैं 2 घंटे के अंदर ही (हिन्दुओं को) भागीरथी नदी में बहा न सका तो राजनीति छोड़ दूंगा।’’ ऐसे बयानों से दोनों ही पक्षों को नुकसान होता है क्योंकि जब एक पक्ष किसी के विरुद्ध बोलता है तो कुदरती तौर पर दूसरा पक्ष उससे भी आगे बढ़ कर जवाब देता है। अत: ऐसी बयानबाजी न करना ही सब के हित में है। 

दलबदली व बेहूदा बयानबाजी से देश की छवि धूमिल ही हो रही है। भाजपा की चुनावी रणनीति जानने आस्ट्रेलिया, इसराईल, रूस, बंगलादेश, नेपाल, मॉरीशस, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और वियतनाम से भारत आए मेहमान यह सब देख-सुनकर क्या धारणा लेकर वापस जाएंगे!-विजय कुमार

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!