भारत में लॉन्च हुआ Edge 50 Pro 5G, कंपनी का पहला AI फोन, मिलेगा दमदार कैमरा, जानिए इस शानदार फोन की कीमत

Edited By Mahima,Updated: 03 Apr, 2024 03:48 PM

edge 50 pro 5g launched in india the company s first ai phone

Motorola का नया स्मार्टफोन Edge 50 Pro ने अब भारत में लॉन्च होते ही धुम मचा दी है। Motorola का ये Edge 50 सीरीज का पहला फोन है। Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर वाला ये हैंडसेट दमदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और दूसरे कई फीचर्स के साथ आता है।

नेशनल डेस्क: Motorola का नया स्मार्टफोन Edge 50 Pro ने अब भारत में लॉन्च होते ही धुम मचा दी है। Motorola का ये Edge 50 सीरीज का पहला फोन है। Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर वाला ये हैंडसेट दमदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और दूसरे कई फीचर्स के साथ आता है। मार्केट में इस फोन के मुकाबले में OnePlus Nord CE4 5G,  Realme 12 Pro+ 5G और कई अन्य फोन्स हैं। ये सब फोन 30 हजार रुपये के बजट में आते हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में। 

PunjabKesari

क्या है Motorola Edge 50 Pro की कीमत? 
इस फोन को कंपनी ने 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 29,999 रुपये हो जाती है।

वहीं स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये का है, जिसे ऑफर के साथ आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट के साथ कंपनी द्वारा 125W का चार्जर भी मिलता है। इसके अलावा HDFC कार्ड्स पर 2500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल 8 अप्रैल से शुरू होगी। 

PunjabKesari

जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 
इस फोन में आपको  6.7-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 Nits की है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है।

ये हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। कंपनी इसे तीन एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी।  ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफोटो लेंस मिलता है। 

PunjabKesari

इस हैंडसेट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन 125W की चार्जिंग, 50W के टर्बो पावर वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही ये तीन कलर ऑप्शन- मूननाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी में आता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!