Sports
चेन्नई, 28 अगस्त (भाषा) भारत ने शुक्रवार को फिडे आनलाइन शतरंज ओलंपियाड के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया चूंकि आर्मेनिया ने नाम वापिस ले लिया है ।इंटरनेट कनेक्शन कटने के कारण उसके एक खिलाड़ी ने मैच गंवा दिया था जिस पर उसकी अपील खारिज हो गई है ।

भारत का सामना शनिवार को सेमीफाइनल में अजरबैजान और पोलैंड के बीच मैच के विजेता से होगा ।
भारत ने पहले दौर का मैच 3.5 . 2.5 से जीता था जिसमें कप्तान विदित गुजराती , डी हरिका और निहाल सरीन ने जीत दर्ज की । पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से ड्रा खेला था जबकि कोनेरू हम्पी और वंतिका अग्रवाल हार गई ।

आर्मेनिया ने दूसरे दौर के मैच की शुरूआत में लंबे विलंब का विरोध किया और अपील खारिज होने के बाद नाम वापिस ले लिया ।
हेइक एम को सरीन के खिलाफ पराजित घोषित किया गया चूंकि आर्मेनिया की अपील खारिज हो गई ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।