Sports
चेन्नई, 12 जून (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा इस महीने के अंत में मैग्नस कार्लसन टूर में शिरकत करेंगे। उन्हें 150,000 डालर इनामी राशि के चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिये आमंत्रित किया गया था।

विश्व चैम्पियन कार्लसन 20 जून से शुरू होने वाले ऑनलाइन टूर्नामेंट के लिये एलीट 12 खिलाड़ियों में शीर्ष पर होंगे।

इसमें भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ी फैबियानो कारूआना, डिंग लिरेन, हिकारू नाकामूरा, इयान नेपोमनियाच्ची, दानिल दुबोव, मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव, अनीश गिरी, एलेक्जेंडर ग्रिसचुक, तैमूर राद्जाबोव और व्लादिस्लाव आर्टेमिएव हैं।

हरिकृष्णा ने कहा कि वह शतंरज के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलने से खुश थे।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘चेसेबल मास्टर्स में खेलने के लिये आमंत्रित किये जाने और मैग्नस कार्लसन टूर का हिस्सा बनकर खुश हूं। ’’

दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी और भारत के तीसरे नंबर (ईएलओ रेटिंग 2718) के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का यह बढ़िया मौका है। मुझे अच्छा करने और अच्छा शतरंज खेलने की उम्मीद है। ’’

वह शुकवार से शुरू होने वाले शारजाह ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में भी भाग ले रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।