Sports
चेन्नई, 10 जून (भाषा) मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब (एमएमएससी) कार और बाइक रेसर्स को श्रीपेरम्बदूर में एमएमआरटी सर्किट में ट्रेनिंग सत्र के लिये खोल देगा लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस दौरान सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रैक पिछले कुछ दिनों से खोला गया है और वाहन बनाने वाली कंपनियां इस दौरान परीक्षण सत्र करा रही थी जबकि 14 जून से कार और बाइक प्रतिस्पर्धियों के लिये इसे खोल दिया जायेगा।

एमएमएससी के उपाध्यक्ष और रेसिंग प्रतियोगिताओं के चेयरमैन विकी चंडोक ने कहा, ‘‘ट्रैक खेल से बाहर की गतिविधियों के लिये खुला है। हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हमारे कर्मचारियों, अधिकारियों, प्रतिस्पर्धियों और आंगतुकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिये सर्वोपरि है। ’’

उन्होंने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप सितंबर में शुरू होंगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।