Sports
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) पायस जैन लड़कों के अंडर-17 वर्ग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गये हैं।

उनसे पहले यह उपलब्धि मानव ठक्कर ने हासिल की थी जो जनवरी 2020 में अंडर-21 वर्ग में नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हुए थे।

पायस दिल्ली के पहले खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं।

पायस ने इस सत्र में अंडर-17 वर्ग में तीन खिताब जीते जबकि अंडर-19 वर्ग में उन्होंने दो कांस्य पदक हासिल किये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।