Sports
नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने वित्त वर्ष 2021 . 22 के लिये खेल मंत्रालय को मिले बजटीय आवंटन में कटौती के बावजूद संतोष जताते हुए कहा कि ओलंपिक वर्ष में जरूरत पड़ने पर सरकार से और आवंटन की मांग की जा सकती है ।
उन्होंने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सारी जरूरतें पूरी की जायेंगी ।
केंद्र सरकार ने सोमवार को बजट में खेलों के लिये 2596 . 14 करोड़ रूपये आवंटित किये जो पिछले साल के मूल आवंटन से 230 . 78 करोड़ रूपये कम है ।
रीजीजू ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर ‘फिट इंडिया’ के कार्यालय के उद्घाइन के मौके पर कहा ,‘‘ जरूरत पड़ने पर संशोधित आवंटन का प्रावधान है । हम सरकार से और पैसा मांग सकते हैं ।’’
पिछले साल संशोधित आवंटन 1800 . 15 करोड़ रूपये का था क्योंकि कोरोना महामारी के कारण खेल ठप थे । इस साल का आवंटन पिछले साल के संशोधित आवंटन से 795 . 99 करोड़ रूपये अधिक है ।

रीजीजू ने कहा ,‘‘ खेल मंत्रालय राष्ट्रीय खेल महासंघों और खिलाड़ियों की मदद के लिये है । हम उनकी सारी जरूरतें पूरी करेंगे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आवंटन खिलाड़ियों के लिये है , राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिये नहीं । खिलाड़ियों के लिये धन की कमी नहीं आयेगी । विदेश में अभ्यास से लेकर विदेशी कोच तक , उनकी सारी जरूरतें पूरी की जायेंगी । ’’
खेल सचिव रवि मित्तल ने कहा ,‘‘ पिछले बजट के संशोधित आंकड़ों से तुलना करें तो इस साल आवंटन बढा है ।खेलो इंडिया का आवंटन भी 2019 . 20 की तुलना में 72 प्रतिशत बढा है ।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।