Sports
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) भारतीय कप्तान बाला देवी को लगता है कि रेंजर्स एफसी में उन्हें जिस तरह की पेशेवर ट्रेनिंग मिली है, उससे वह बेहतर खिलाड़ी बन गयी है और वह रविवार से शुरू होने वाली स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में उम्मीदों पर खरा उतरने की आशा लगाये हुए हैं।

बाला ने जनवरी में रेंजर्स से 18 महीने का अनुबंध किया था। उन्होंने कहा कि सत्र से पूर्व छह हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग के बाद वह लीग में अच्छा करने को तैयार हैं जो बंद स्टेडियम में खेली जायेगी।

रेंजर्स की टीम अपना अभियान पहले दिन हार्ट्स वुमैन से भिड़ेंगी।

उन्होंने ग्लास्गो से पीटीआई से कहा, ‘‘हमने छह हफ्ते की ट्रेनिंग की और यह काफी कड़ी ट्रेनिंग थी, भारत में जो ट्रेनिंग करते हैं, यह उससे काफी अलग थी, निश्चित रूप से इसमें काफी ज्यादा चीजें पेशेवर थीं। ’’
यूरोप में शीर्ष क्लब से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर ने कहा, ‘‘मुझे ट्रेनिंग स्टाइल अच्छा लगा, हमारे मुख्य कोच हमें निर्देश देते हुए काफी स्प्ष्ट थे और मैंने यहां कुछ महीनों में ही काफी कुछ सीख लिया है। ’’
तीस वर्ष की बाला देवी ने कहा, ‘‘मैं शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट हूं और अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हूं। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।