Sports
नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (एनआरएआई) ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने ओलंपिक कोर ग्रुप के निशानेबाजों के लिए ‘अनिवार्य’ राष्ट्रीय शिविर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
संचालन समिति द्वारा 14 जुलाई को लिये गये फैसले की समीक्षा करते हुए एनआरएआई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में ‘उसके निशानेबाजों और कोचों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि हैं’।
एनआईएआई ने अगस्त के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय शिविर आयोजित करने का फैसला किया था।

एनआरएआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ कोविड-19 महामारी से उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर संचालन समिति ने शिविर को तब तक स्थगित करने का निर्णय लिया है जब तक स्थिति यात्रा के लिए सुरक्षित और उपयुक्त ना हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ निर्णय की समीक्षा में निशानेबाजों / कोचों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि था। एनआरएआई बाद में इसके लिए नयी तारीख की घोषणा करेगा।’’
दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में एक कोच के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद गुरूवार को अभ्यास को स्थगित कर दिया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।