Sports

नई दिल्लीः पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) शुरू करने का फैसला किया है जो देश भर के एमेच्योर क्रिकेटरों के लिए पहली राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट लीग होगी।    

एफसीबी में 16 टीमें होंगी जो देश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगी। पंद्रह साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का चयन किया जाएगा। इस लीग का उद्देश्य देश के सबसे प्रतिभाशाली और जुनूनी एमेच्योर क्रिकेटरों की खोज करना है।    

टीमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी क्रिकेटर कोचिंग देंगे। ये टीमें 15 ओवर के क्रिकेट प्रारूप में एक दूसरे से भिड़ेंगी। प्रत्येक चयनित खिलाड़ी को भागीदारी शुल्क के तौर पर एक लाख रूपये मिलेगा। इसके अलावा विजेता टीमों को आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिये जाएंगे। एफसीबी के शीर्ष 14 खिलाडिय़ों को एफसीबी ऑल स्टार्स टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और वे आस्ट्रेलिया में स्थानीय क्लब स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।