Sports

नई दिल्लीः पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अगले साल होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मध्यक्रम में नंबर-4 स्थान को लेकर दुविधा में हैं। टीम को इस स्थान के लिए उपर्युक्त बल्लेबाज नहीं मिल रहा है। जहीर ने कहा, ''मुझे लगता है कि पंत टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। विश्वकप से पहले अभी 25 मैच और होने हैं और अभी भी यह एक लंबा रास्ता है।''

PunjabKesari

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''टीम प्रबंधन अलग-अलग विकल्पों को तलाशने करने की कोशिश कर रहा है। प्रबंधन की नजर उन पर भी है क्योंकि उनमें खेल की परिस्थितियों को बदलने की क्षमता है। उनमें बड़े छक्के लगाने की काबिलियत है जिसकी हमें अंतिम ओवरों में जरुरत होती है।'' जहीर का मानना है कि भारत को आगामी विश्व कप में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए। 

PunjabKesari

भारत के लिए 200 वनडे मैचों में 282 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''आपको पता है कि गेंदबाजी विभाग में अभी भी कुछ स्थान खाली है और आप उम्मीद करेंगे कि हार्दिक पांड्या आकर उस स्थान को भरे।'' उन्होंने कहा, ''वे पांच प्रमुख गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं। इसके अलावा उन्हें और ज्यादा स्पिनरों की जरुरत पड़ सकती है क्योंकि पांड्या उपलब्ध नहीं रहते हैं या फिर फिट नहीं रहते हैं तो ऐसे में अतिरिक्त स्पिनर पांड्या का स्थान ले सकता है।''