Sports

मुंबईः भारत के सफलतम तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान और आर पी सिंह ने 21 नवंबर से शुरू हो रही दूसरी टी10 लीग खेलने के लिए करार किया है । जहीर और आर पी के अलावा प्रवीण कुमार, एस बद्रीनाथ और रीतिदर सिंह सोढी भी इस लीग में खेलेंगे । आयोजकों ने आज एक बयान में इसकी जानकारी दी।         

विश्व कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे जहीर ने सभी प्रारूपों में मिलाकर 600 से अधिक विकेट लिए हैं । पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले आर पी दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम में थे । वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे । बद्रीनाथ की गिनती सबसे सफल प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों में होती है ।       
RP Singh, Zaheer, Badrinath and RP Singh to glitz up T10 League

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी को इस लीग का आइकन चुना गया था । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इसके प्रतिभा तलाश कार्यक्रम के निदेशक होंगे । आठ टीमों के बीच 21 नवंबर से दो दिसंबर तक यह लीग शारजाह में खेली जायेगी