Sports

मेलर्बनः भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलर्बन में तीसरे वनडे मैच के दाैरान शानदार प्रदर्शन किया। चहल ने अपनी घूमती गेंदों से कंगारू बल्लेबाजों को खूब नचाया। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट निकाले और इसी के साथ ऐसा कारनामा कर दिखाया जो कोई भी भारतीय स्पिनर नहीं कर सका।
Yuzvendra Chahal Image 

दरअसल, चहल मेलर्बन स्टेडियम में किसी एक वनडे मैच में 6 विकेट झटकने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। हालांकि उनसे पहले अजीत अगरकर भी मेलबर्न में 42 रन देकर छह विकेट ले चुके हैं। अगरकर ने ये काम 2004 में किया था, लेकिन अगरकर एक तेज गेंदबाज थे। 
Yuzvendra Chahal Image

चहल ने उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श को एक ही ओवर में पवेलियन में भेज दिया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टॉयनस, झाय रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा भी चहल की ही गेंद पर आउट हुए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48.4 ओवर में 230 रन पर समेट दिया और इसमें चहल का बहुत बड़ा हाथ रहा। चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए।
chahal image

भारत के लिए बेस्ट ODI गेंदबाजी फिगर-
6/4, स्टुअर्ट बिन्नी, vs बांग्लादेश, 2014
6/12, अनिल कुंबले, vs वेस्टइंडीज, 1993
6/23, आशीष नेहरा, vs इंग्लैंड, 2003
6/25, कुलदीप यादव, vs इंग्लैंड, 2018
6/27, मुरली कार्तिक, vs ऑस्ट्रेलिया, 2007
6/42 अजीत आगरकर, vs ऑस्ट्रेलिया, 2004
6/42 युजवेंद्र चहल, vs ऑस्ट्रेलिया, 2019