Sports

कार्डिफः भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे टी 20 मैच में मैनचेस्टर मैच की तुलना में कम गलतियां कीं और जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने दूसरा टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। अपने कप्तान विराट कोहली की तरह चहल ने भी कहा कि कुलदीप यादव के खिलाफ संभलकर खेलना ही इंग्लैंड की जीत का कारण रहा।            

चहल ने कहा, ‘‘ कुलदीप ने पिछले मैच में सचमुच अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने उसे बड़ी सतर्कता से खेला। उन्होंने गेंदों को देखकर तय किया कि वे इसे खेलना चाहते हैं या नहीं। पिछले मैच में उन्होंने काफी गलतियां की थीं, लेकिन वे भी यहां सुधार करने और बेहतर खेलने के लिये आये हैं। ’’           

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बार उन्होंने कुलदीप के खिलाफ आकलन करने के बाद जोखिम लिए। उन्होंने पहले तीन ओवरों में उसके खिलाफ गेंदें हिट नहीं की। सिर्फ अंतिम ओवर में उन्होंने उसकी गेंदों को हिट किया क्योंकि उस समय हमारे पास भी मैच जीतने का मौका था। लेकिन 150 रन के लक्ष्य के बावजूद हम इस मैच को अंतिम ओवर तक ले गये इसका मतलब है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। ’’