Sports

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कोविड-19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 50 लाख रूपये का दान देने का वादा किया। इस आलराउंडर ने इस महामारी के खिलाफ लोगों से एकजुट रहने की अपील भी की जिससे अभी तक देश में 3,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए युवराज सिंह ने कितने रूपए डोनेट किये 

We are stronger when we stand united.

I will be lighting a candle tonight at 9pm for 9 minutes. Are you with me?

On this great day of solidarity, I pledge Rs. 50 Lakhs to the #PMCaresFunds. Please do your bit too!@narendramodi#9pm9minutes #IndiaFightsCorona

— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) April 5, 2020

दरअसल, युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस एकता दिखाने वाले दिन मैं प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 50 लाख रूपए देने का वादा करता हूं। कृप्या आप भी अपनी ओर से योगदान करें।' मोदी की अपील के बाद कई खिलाड़ियों ने देशवासियों से नौ मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर अपने घरों की बालकनी में मोमबत्ती या दीया जलाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टार्चलाइट जलाने की अपील का जिक्र करते हुए पूछा, ‘जब हम एकजुट होते हैं तो हम मजबूत होते हैं। मैं आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए एक मोमबत्ती जलाऊंगा। क्या आप मेरे साथ हो?' 

युवराज सिंह क्रिकेट करियर 

PunjabKesari, Yuvraj Singh Photo, Yuvraj Singh Images
हालांकि युवी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैा हालांकि उनके क्रिकेट करियर में नजर डालें तो उन्होंने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20I मैच खेले। 304 वनडे में से युवराज ने भारत के लिए 301, जबकि बाकी 3 वनडे एशिया XI के लिए खेले। 40 टेस्ट की 62 पारियों में युवी के नाम कुल 1900 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं।वनके वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 278 पारियों में कुल 8701 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले। 58 टी20I में 1177 रन बनाने वाले युवराज ने नाम यहां 8 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 9, वनडे में 111 और टी20I में 28 विकेट अपने नाम किए हैं।