Sports

नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी के तहत बीते दिन ही इरफान पठान ने जम्मू एंड कश्मीर की टीम से खेलते हुए यूपी के खिलाफ 5 छक्कों के साथ 91 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरी ओर बड़ौदा की ओर से छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेल रहे उनके बड़े भाई युसूफ पठान ने बल्ले से ऐसा गदर मचाया कि स्टेडियम में बैठा हर फैन उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट पाया। युसूफ के 129 रनों की बदौलत बड़ौदा ने पहली पारी में 385 रन बना लिए।
युसूफ के शतकीय पारी की खासियत यह रही कि वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाने शुरू कर दिए। 166 गेंदों में शतकीय पारी के दौरान यूसूफ ने 12 चौके तो 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। युसूफ की पारी की बदौलत बड़ौदा ने पहली पारी में 256 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। बता दें कि छत्तीसगढ़ अपनी पहली पारी में सिर्फ 129 रन ही बनाए थे।