Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी अहम भूमिका निभा रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविचंद्रन अश्विन का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। चहल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3 बार 4 या इससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 2 बार 4 या इससे अधिक विकेट हासिल की थी।  

इसी साल छाए चहल
चहल टी20 क्रिकेट में इसी साल छाते हुए नजर आए। उन्होंने इसी साल के अंदर यह कारनामा किया। उन्होंने 1 फरवरी को बैंगलोर स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इसके बाद 20 दिसंबर को कटक में श्रीलंका के खिलाफ 23 रन देकर 4 विकेट आैर फिर 22 दिसंबर को चहल ने श्रीलंका के खिलाफ ही 52 रन देकर 4 विकेट झटके हैं।
PunjabKesari
2017 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. युजवेंद्र चहल (भारत) 11 पारी 23 विकेट
2. राशिद खान (अफगानिस्तान ) 10 पारी 17 विकेट
3. केसरिक विलियम्स (वेस्टइंडीज) 9 पारी 17 विकेट
4. शादाब खान (पाकिस्तान) 10 पारी 14 विकेट
5. इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) 9 पारी 14 विकेट