Sports

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के तहत बांगलादेश के खिलाफ फाइनल मैच में 88 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे यशस्वी ने धीमी पिच पर तिलक वर्मा और ध्रुव जुरैल के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर स्कोर आगे बढ़ाया। यशस्त्री ने इस दौरन विश्व कप में 5 बार 50 से ज्यादा रन बनाने के विशेष क्लब में ब्रेट विलियम्स और सरफराज खान की बराबरी कर ली। ब्रेट ने 1988 तो सरफराज ने 2016 के विश्व कप में पांच बार 50+ स्कोर बनाए थे।

विश्व कप में यशस्वी का प्रदर्शन

Yashasvi Jaiswal blast, scored 88 runs, joined this special club
59 बनाम श्रीलंका
29 बनाम जापान
57 बनाम न्यूजीलैंड
62 बनाम ऑस्ट्रेलिया
105 बनाम पाकिस्तान
88 बनाम बांगलादेश

विश्व कप के टॉप स्कोर हैं जायसवाल

Yashasvi Jaiswal blast, scored 88 runs, joined this special club
400 यशस्वी जायसवाल
286 रविंदू रसांथा
265 ब्राइस पार्सन्स
257 तडिवनाशे मरुमनि
241 डैन मूसली
(मैच जारी)

यशस्वी ने टूर्नामैंट के दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए। खास बात यह रही कि इससे पिछले विश्व कप में शुभमन गिल ने भी 4 अर्धशतक लगाए थे। वहीं, मेहंदी हसन और नीम यंग यह कारनामा कर चुके हैं।