Sports

कोलकाता : भारतीय टैस्ट क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ने कहा कि वह आईपीएल में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के सामने विकेटकीपिंग का पूरा आनंद लेते हैं और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। अफगानिस्तान का यह स्पिनर अभी टी-20 प्रारूप में विश्व का नंबर एक गेंदबाज है। वह हाल में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

राशिद के पास अच्छी तेजी और टर्न है साहा
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद अपने साथी राशिद की तारीफ की। साहा ने पत्रकारों से कहा- लंबे अर्से बाद मुझे राशिद जैसे गेंदबाज के सामने विकेटकीपिंग का मौका मिला है। यह अच्छा अनुभव है। उसके पास अच्छी तेजी और टर्न है। उन्होंने कहा- हाल में मैंने अश्विन, जडेजा, मिश्रा या कुलदीप के सामने विकेटकीपिंग की। अब राशिद की गेंदों पर विकेटकीपिंग करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।