Sports

ब्लादिवोस्टोक ,रूस ( निकलेश जैन ) में आज फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का दूसरा भाग शुरू हो गया और सातवे राउंड में परिणाम अनिर्णीत रहने से स्कोर 3.5-3.5 पर रुका हुआ था  । चीन के शंघाई में खेला गया पहला भाग छह मैच का था जिसमें स्कोर 3-3 से बराबर था । पर आज हुए मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इंग्लिश ओपेनिंग मे गोरयाचकिना नें मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून को मात देते हुए 4.5-3.5 से बढ़त बना ली ।

PunjabKesari

जू नें बहुत ज़ोर लगाया पर गोरयाचकिना नें 45 चालों में जीत दर्ज करने मेन कामयाबी पा ली । अब दोनों के बीच 4 और क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाने बाकी है ऐसे में हो सकता है विश्व को 21 वर्षीय गोरयाचकिना के तौर पर नया विश्व चैम्पियन मिल जाये. 

PunjabKesari