Sports

वारसॉ ,पोलैंड ( निकलेश जैन ) विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप में पहले दिन पुरुष वर्ग मे 5 राउंड तो महिला वर्ग मे 4 राउंड खेले गए । पुरुष वर्ग मे पहले दिन विदित गुजराती और हर्षा भारतकोठी नें अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3.5 अंक जुटाये और सयुंक्त दूसरा स्थान बना लिया है । विदित नें पहले दिन कोसोवों के सारकी को हराकर शुरुआत की और अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत को मात्द देकर दूसरी जीत हासिल की ,रूस के इयान नेपोमिन्सी से तीसरे राउंड मे विदित को हार का सामना करना पड़ा पर अगले ही मैच मे उन्होने पोलैंड के मर्चिन दुईबा को मात देकर वापसी की और फिर फ्रांस के मकसीम लागरेव से बाजी ड्रॉ खेली । विदित के अलावा भारत के हर्षा भारतकोठी नें भी पहले दिन लाजबाब खेल दिखाया और 3.5 अंक बनाकर सभी को चौंका दिया अजरबैजान के माएदोव रऔफ़ और फीडे के व्लादिसलाव कोवालेव पर उनकी जीत बेहद शानदार रही । पुरुष वर्ग मे पहले दिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे निहाल सरीन ,एसएल नारायनन , गुकेश डी नें 3 अंक तो अभिमन्यु पौराणिक , रौनक साधवानी , अर्जुन एरिगासी ,मित्रभा गुहा और आदित्य मित्तल 2.5 अंक बनाने मे कामयाब रहे ।

वैसे पहले दिन नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,पोलैंड के जान डुड़ा और जॉर्जिया के जोबावा बादुर 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है ।

महिला वर्ग मे वर्तमान रैपिड विश्व चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी पहले दिन जूझती नजर आयो और 3 ड्रॉ और 1 जीत से 2.5 ही बना सकी पर भारत की युवा वैशाली आर नें कमाल करते हुए 3 जीत और 1 ड्रॉ से 3.5 अंक बना लिए है । वैशाली नें इस दौरान रूस की अलिना काशलिन्सक्या और उक्रेन की मारिया मुजयचूक से बड़े नामो को पराजित कर सभी को चौंका दिया । अन्य महिला खिलाड़ियों मे पहले दिन वन्तिका अग्रवाल 2.5 तो पद्मिनी राऊत 2 अंक बनाने मे कामयाब रही । महिला वर्ग मे फिलहाल अपने चारो मैच जीतकर रूस की गुनिना वालेंटीना और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक सयुंक्त पहले स्थान पर चल रही है ।