Sports

टोक्यो- जापान ओपन में वर्ल्ड नंबर-6 मारिन सिलिच और 50वें नंबर के जर्मनी के खिलाडी़ लेनार्ड स्ट्रफ के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। करीब 2 घंटे 18 मिनट तक चले पहले दौर के इस मुकाबले में ऐसा उलटफेर हुआ, जिसकी कल्पना शायद खुद मारिन सिलिच और उनके फैन्स ने भी नहीं की थी। क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन सिलिच के फैन्स के लिए ये किसी बुरी ख़बर से कम नहीं है कि सिलिच जापान ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और ये उलटफेर किया है वर्ल्ड रैंकिंग में 50वें नंबर पर चल रहे जर्मनी के 28 साल के लेनार्ड स्ट्रफ ने। 

PunjabKesari
पहला सेट 6-3 से जीतने के बाद पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच लय में लौट नहीं सके और बाकी दो सेट में लेनार्ड स्ट्रफ ने वापसी करते हुए सिलिच को 6-4, 7-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब लेनार्ड स्ट्रफ का सामना फ्रांस के जेरेमी चार्डी से होगा, जिन्होंने बोस्निया के दामिर जुमहुर को 4-6, 6-3, 6-3 से हराया है। 3 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विटजरलैंड के स्टैनिस्लास वावरिंका ने यूएस के टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 6-4 से मात दे दी। वहीं फ्रांस के रिचर्ड गास्केट ने अमेरिका के डेनिस कुडला को 7-6, 6-3 से हरा दिया।