Sports

दुबई : इंग्लैंड के विश्व चैम्पियन बनने के एक महीने के बाद आईसीसी ने सोमवार को पुरूष क्रिकेट विश्व कप लीग टू लांच की जो 2023 विश्व कप की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा होगी। लीग टू में सात टीमें नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनीया, स्काटलैंड, यूएई और अमेरिका शामिल होंगी। ये टीमें 21 त्रिकोणीय श्रृंखलाओं में 126 वनडे मैच खेलेगी।

सभी सात टीमें अगस्त 2019 से जनवरी 2022 तक ढाई साल में 36.36 वनडे खेलेंगी। सभी सीरीज हो जाने के बाद शीर्ष तीन टीमें आईसीसी पुरूष विश्व कप क्वालीफायर 2022 में जगह बनाएंगी। नीचे की चार टीमें विश्व कप क्वालीफायर प्लेआफ 2022 खेलेंगी। प्लेआफ की शीर्ष दो टीमों को क्वालीफायर में जगह मिलेगी।