Sports

खेल डैस्क : स्कॉटलैंड के खिलाफ क्वालिफायर के दूसरे मुकाबले में बांगलादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन ने शानदार करते हुए दो विकेट चटकाए और इसी के साथ टी-20 इंटरनशैनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। शाकिब ने इस मामले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। मलिंगा ने 107 विकेट ली थीं लेकिन अब शाकिब 108 विकेट के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। देखें रिकॉर्ड-

शाकिब टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
108 : शाकिब अल हसन
107 : लसिथ मलिंगा
99 : टिम साउथी
98 : शाहिद अफरीदी
95 : राशिद खान

Cricket Another News

जातिसूचक शब्द बोलने के मामले में युवराज सिंह गिरफ्तार, मिली जमानत

इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

बेटी का जन्मदिन मना रहे रिकी पोंटिंग की तस्वीर पर पंत का मजेदार कमेंट, जानें

इन टीमों के खिलाफ चटकाए विकेट 
अफगानिस्तान : 6 मैच, 8 विकेट
ऑस्ट्रेलिया : 9 मैच, 12 विकेट
हॉन्गकॉन्ग : 1 मैच, 3 विकेट
भारत : 6 मैच, 4 विकेट
आयरलैंड : 5 मैच, 2 विकेट
नेपाल : 1 मैच, 0 विकेट
नीदरलैंड : 3 मैच, 6 विकेट
न्यूजीलैंड : 10 मैच, 6 विकेट
ओमान : 1 मैच, 4 विकेट
पाकिस्तान : 9 मैच, 6 विकेट
स्कॉटलैंड : 2 मैच, 3 विकेट
साऊथ अफ्रीका : 6 मैच, 7 विकेट
श्रीलंका : 7 मैच, 10 विकेट
यूएई : 1 मैच, 2 विकेट
वेस्टइंडीज : 10 मैच, 19 विकेट
जिमबाब्वे : 12 मैच, 16 विकेट
89 मैच, 108 विकेट

Cricket Another News

शोएब अख्तर की पोस्ट पर हरभजन सिंह का तल्खी भरा जवाब, लिखा- तू है कौन ?

T20 world cup : धवन स्टाइल में अर्धशतक का जश्र मनाने वाले जतिंदर सिंह कौन हैं, जानें