Sports

मेलबर्न : न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज हेले जेनसन और आफ स्पिनर लेग कास्पेरेक के तीन-तीन विकेट की बदौलत शनिवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के कम स्कोर वाले मुकाबले में वापसी करते हुए बांग्लदेश को 17 रन से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड की टीम 18.2 ओवर में महज 91 रन पर सिमट गई थी। लेकिन उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचने से 17 रन पहले आउट कर दिया। यह दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत है। रितु मोनी (18 रन देकर चार विकेट) का टूर्नामेंट का अब तक का शानदार प्रदर्शन भी बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत तक नहीं पहुंचा सका। 

टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए राशेल प्राइस्ट ने 25 रन बनाए, उनके अलावा केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकी और पूरी टीम 91 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की सलमा खातून ने तीन विकेट हासिल किये और रूमाना अहमद को दो विकेट मिले। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को जेससन और कास्पेरेक ने लगातार झटके दिए जिससे पूरी टीम 74 रन पर सिमट गई। अब न्यूजीलैंड का सामना सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसकी विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।