Sports

PunjabKesari

शंघाई चीन ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में पहले ही राउंड में रोमांच अपने चरम पर रहा और उतार चढ़ाव से भरे इस मुक़ाबले में रूस की युवा चैलेंजर आलेक्सांद्रा गोरयाचकिना जीत के काफी करीब पहुँच गयी थी पर 97 चालों तक चले इस मैराथन मुक़ाबले में आखिरकार परिणाम अनिर्णीत रहा हालांकि पहले ही मैच में यह बात साफ हो गयी की मौजूदा 28 वर्षीय विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजुन के लिएइस बार खिताब कायम रखना आसान नहीं होगा और 21 वर्षीय युवा गोरयाचकिना उन्हे कठिन चुनौती पेश करेंगी । आज हुए मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रही गोरयाचकिना नें क्लोस केटलन ओपनिंग से खेल की शुरुआत की और मात्र 22 चालों मे ही खेल हाथी के साथ ऊंट घोड़े के एंड गेम में पहुँच गया जहां लगा की मैच ड्रॉ हो जाएगा पर 40 चालो के आते आते वेंजुन  अपनी राजा की ओर की खराब प्यादो की संरचना की वजह से मुश्किल में आ गयी पर गोरयाचकिना नें कई मौके गवां दिये और हाथी के खेल से बाहर जाने के बाद 70वी चाल में वह अपने घोड़े से ऊंट को बाहर कर मैच जीत सकती थी पर वह यह चाल चूक गयी और मैच अंततः ड्रॉ रहा । दोनों के बीच अभी 11 राउंड और खेले जाने है ।

देखे पहले मैच का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से