Sports

शंघाई ,चीन ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में आखिरकार चौंथे राउंड में परिणाम जीत कार के तौर पर सामने आया और चीन की मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून नें प्रतियोगिता की पहली जीत दर्ज करते हुए 2.5-1.5 से बढ़त हासिल कर ली है । पहले तीन मैच में रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें सभी को प्रभावित किया और जीत के करीब ही पहुंची पर परिणाम ड्रॉ रहा पर जू वेंजून जैसे मौके के इंतजार में बैठी थी और सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राउंड 4 में स्लाव डिफेंस मे शुरुआत से दबाव बनाए रखा और एक समय तक दोनों खिलाड़ी एक और ड्रॉ की और बढ़ते नजर आ रहे थे

PunjabKesari

और लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच खेल की 50 वीं चाल में जैसे ही वजीर के एंडगेम में गोरयाचकिना नें वजीर को खेल से बाहर करने का निर्णय लिया वह उनकी बड़ी भूल साबित हुई और जू नें अपने राजा की बेहतर स्थिति का फायदा उठाते हुए 63 चालों में मुक़ाबला अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता में कुल 12 राउंड खेले जाने है । 

PunjabKesari