Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 महिला विश्व कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरूआत दी। एलिसा हिली ने ताबड़तोड़ रन बरसाने शुरू कर दिए। हिली ने टी20 विश्व कप के फाइनल में तेज अर्धशतक लगाया और इसके साथ ही एक नया कीर्तिमान बना दिया। 

PunjabKesari

हिली ने फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की अच्छी धुलाई की और मात्र 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया । वह आईसीसी विश्व कप के फाइनल मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे तेज अर्धशतक आईसीसी के किसी भी इवेंट में नहीं लगा है। यहां तक कि पुरूषों के मैचों में भी हिली से तेज किसी ने फाइनल मैच में अर्धशतक नहीं लगाया है। 

PunjabKesari

एलिसा हिली ने टी20 विश्व कप फाइनल मैच में भारत के खिलाफ 39 गेंदो पर 75 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें हिली ने 7 चौके और 5 छक्के जड़े थे। हिली की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा।