Sports

दुबई : महिला टी-20 चैलेंज के लिए भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंची गईं। वहीं, जेमिमाह रोड्रिग्स और झूलन गोस्वामी भी वहां पहुंच गई हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने खिलाडिय़ों की तस्वीरें साझा कीं और लिखा- चलो इसे हमारी लड़कियों के लिए सुनते हैं! हैलो सुपरनोवास, ट्रेलब्लाजर्स और विलोसिटी। हरमनप्रीत, स्मृति और शैफाली आ गई है। वुमैंस टी-20 चैलेंज के लिए इंतजार नहीं कर सकते। बता दें कि तीनों टीमें संयुक्त अरब अमीरात में 4-9 नवंबर से खेले जाने वाले आगामी महिला टी-20 चैलेंज में हिस्सा लेंगी। 

तीनों टीमें इस प्रकार हैं-
सुपरनोवास :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया, शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लाजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पुनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, जुल्लन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातुन, सोफी एक्स्टेस्टन, नत्थाकं चैथम, डिंड्रा डॉटिन, कृष्णा गौतम।

विलोसिटी : मिताली राज, शैफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुष्री दिब्यागिनी, मनाली दक्षिणिनी, लेह कास्पेरेक, डेनिएल व्याट, सुनी लुइस, जहानारा आलम, एम. अनाज्ञा।