Sports

मोनेको ( निकलेश जैन ) में फीडे महिला ग्रां प्री के की शुरुआत भारत के लिहाज से शानदार रही और भारत की शीर्ष खिलाड़ी और विश्व नंबर 3 कोनेरु हम्पी नें दो माह पहले रूस में पहली ग्रां प्री जीतने के बाद यहाँ पर भी जीत के साथ अपनी शुरुआत की और पहले दिन ही पूरा अंक हासिल करते हुए शुरुआती एकल बढ़त बना ली है । काले मोहरो से खेल रही कोनेरु के सामने रूस की अनुभवी खिलाड़ी गुनिना वालेंटीना थी । सफ़ेद मोहरो से गुनिना नें राय लोपेज ओपनिंग में साइड लाइन खेलते हुए हम्पी को चौंकाने की कोशिश की और वह इसमें सफल भी रही हम्पी के कमजोर पड़ते राजा पर उन्होने जोरदार हमला करते हुए बाजी को लगभग जीत लिया था पर खेल की 31 वी चाल में हम्पी के हाथी को खेल में सक्रिय होने का मौका देकर पहले उन्होने उनकी खेल में वापसी करा दी और फिर वजीर के खेल से बाहर जाते ही एंडगेम में हम्पी नें उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और लगातार गलतियों के बीच 81 चाल चले मैराथन मुक़ाबले में आखिरकार गुनिना को हार स्वीकार करनी पड़ी । 

PunjabKesari
भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी विश्व नंबर 10 द्रोणावल्ली हरिका नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । सफ़ेद मोहरो से खेल रही हरिका नें राजा के प्यादे को दो गहर चलकर खेल की शुरुआत की । सिसिलियन डिफेंस में हुआ यह मुक़ाबला 42 चालों में बराबरी पर छूटा । 
अन्य सभी मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे जर्मनी की एलिसाबेथ पेहट्ज़ नें चीन की ज़्हो क्षुए से ,स्वीडन की पिया क्रमलिंग नें रूस की अलेक्सान्द्र कोस्टिनीयुक से ,रूस की आलेक्सान्द्र गोरयाचिकना नें हमवतन लगनो काटेरयना से ,तो उक्रेन की मारिया मुजयचूक नें हमवतन अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेला । 

Round 1 on 2019/12/03 at 15:00
Bo. No. Rtg   Name Result   Name Rtg No.
1 1 2518 GM Harika Dronavalli ½ - ½ GM Dzagnidze Nana 2520 12
2 2 2475 IM Paehtz Elisabeth ½ - ½ GM Zhao Xue 2485 11
3 3 2461 GM Cramling Pia ½ - ½ GM Kosteniuk Alexandra 2483 10
4 4 2572 GM Goryachkina Aleksandra ½ - ½ GM Lagno Kateryna 2547 9
5 5 2492 GM Gunina Valentina 0 - 1 GM Koneru Humpy 2574 8
6 6 2559 GM Muzychuk Mariya ½ - ½ GM Muzychuk Anna 2537 7