Sports

गिब्राल्टर यूके ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप मे पहुँचने का एकमात्र रास्ता 8 खिलाड़ियों वाले फीडे कैंडीडेट मे जगह बनाना होता है और कैंडीडेट मे जाने के लिए दो स्थान फीडे महिला ग्रां प्री से तय होते है । कल से दुनिया की 12 दिग्गज खिलाड़ी अंतिम और चौंथे ग्रां प्री सीरीज टूर्नामेंट मे खेलेंगी । अब तक सीरीज मे सबसे आगे चल रही भारत की कोनेरु हम्पी के कोविड के चलते नाम वापस लेने के बाद अब उक्रेन की मारिया मुजयचूक प्रतियोगिता मे शीर्ष खिलाड़ी होंगी और अगर वह टूर्नामेंट जीते तो कैंडीडेट में जगह बना सकती है । हालांकि कैंडीडेट मे स्थान बनाने के लिए रूस की लागनों काटेरयना और जॉर्जिया की नाना दगनिडजे के पास कैंडीडेट मे जगह बनाने के लिए ज्यादा बेहतर मौका है । फिलहाल अब तक हुए तीन ग्रां प्री के बाद दो स्थानो की दौड़ मे भारत की कोनेरु हम्पी 293 अंको के साथ सबसे आगे है , उनके बाद रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक 193 अंको पर तो काटेरयना और नाना 180 अंको पर है और टूर्नामेंट जीतकर 160 अंक हासिल कर सकती है । देखना होगा की क्या ये ऐसा कर पाएँगी । सभी 12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हर दिन एक मैच खेला जाएगा ।

The list of participants:

1

IM

Gunay Mammadzada

2443

AZE

2

IM

Irina Bulmaga

2440

ROU

3

IM

Zhansaya Abdumalik

2472

KAZ

4

GM

Mariya Muzychuk

2544

UKR

5

GM

Nana Dzagnidze

2524

GEO

6

IM

Alina Kashlinskaya

2494

RUS

7

GM

Valentina Gunina

2421

RUS

8

GM

Kateryna Lagno

2546

RUS

9

GM

Anna Muzychuk

2535

UKR

10

IM

Dinara Saduakassova

2500

KAZ

11

IM

Elisabeth Paehtz

2467

GER

12

GM

Antoaneta Stefanova

2470

BUL