Sports

नई दिल्लीः आईपीएल प्लेआफ से पहले प्रयोग के तौर पर कराए गए महिला टी-20 को देखने काफी संख्या में दर्शक नहीं पहुंचे लेकिन सीओए सदस्य डायना एडुल्जी ने जोर दिया कि यह एकमात्र मैच सकारात्मक कदम था और अगले सत्र में यह कुछ खास ही होगा।           

आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 22 मई को हुए आईपीएल क्वालीफायर एक से पहले इस मैच को देखने के लिए ज्यादा लोग नहीं पहुंचे थे। शीर्ष भारतीय और विदेशी खिलाडिय़ों के बावजूद यह मैच लोगों को नहीं जुटा सका जिसमें हरमनप्रीत कौर, मिताली राज, सूजी बेट्स और मेग लैनिंग शामिल थीं। एडुल्जी ने कहा, ‘‘ मेरे विचार से, मैच सफल था और काफी लोगों ने इसे टीवी पर देखा। हां , मैदान पर इतने ज्यादा दर्शक मौजूद नहीं थे जो 2016 महिला विश्व टी 20 (जब पुरूष प्रतियोगिता के साथ इसका आयोजन हुआ था) के दौरान हुआ था। ’’           

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा , ‘‘ इसलिये मैं इस बारे में सुनिश्चित नहीं हूं कि बीसीसीआई इस मैच का बेहतर कार्यक्रम बना सकता था या नहीं लेकिन यह देखते हुए इसे आईपीएल के बीच में ही आयोजित किया तो बोर्ड ने अपना सर्वश्रेष्ठ ही किया। मुझे पूरा भरोसा है कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट नहीं बल्कि इस तरह के और मैच अगले सत्र में खेले जायेंगे। ’’ भारत की टी 20 कप्तान हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना पहले ही कुछ सुझाव दे चुकी हैं। मंदाना ने कहा था, ‘‘ हम इस समय आठ टीमें नहीं ले सकते लेकिन हां तीन या चार टीमें हो सकती हैं। यह अच्छी शुरूआत होगी क्योंकि जब 2008 में पुरूषों के आईपीएल की शुरूआत हुई थी तो पहले दो सत्र में केवल विदेशी खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन बाद में भारत की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हो गई थी। ’’