Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने पर पूर्व भारतीय क्रिकेट गौतम गंभीर ने इस ओपनर को सीमित ओवरों में भारतीय टीम की कप्तानी मिलने की बात कही है। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइलक वाॅन ने भी कहा है कि रोहित शर्मा बेहतरीन मैन मैनेजर हैं और बिना किसी सवाल के उन्हें भारतीय टी20 टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए। 

मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2020 का खिताब जीतने के बाद वाॅन ने ट्वीट करते हुए लिखा, बिना किसी सवाल के रोहित शर्मा को भारतीय टी20 कप्तान बनना चाहिए। बेहतरीन मैन मैनेजर और टीम लीडर तथा वह जानता है कि कैसे टी20 मैचों को जीतना है। यह विराट को आराम करने और सिर्फ खिलाड़ी बनने का मौका देता है। यह दुनिया भर की अन्य सभी टीमों के लिए भी काम करता है। 

मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (65) और ऋषभ पंत (56) की बदौलत 20 ओवर में 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के 68 रन की पारी की बदौलत 18.4वें ओवर में 5 विकेट रहते मैच और खिताब को अपने नाम कर लिया।