Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के अपने दूसरे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के निशाने पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) का बेहद खास रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ते ही वह सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन जाएंगे। 

विराट कोहली तोड़ेंगे धोनी का ये रिकॉर्ड 

PunjabKesari, dhoni and kohli photos, virat kohli image, md dhoni image

दरअसल, विराट अगर दूसरा टेस्ट मैच जीत जाते हैं तो भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक 27 टेस्ट मैच जीत चुकी है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी टीम इंडिया 27 टेस्ट मैच जीती है। कोहली के नाम भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 46 मैचों में 26 जीत दर्ज हैं जबकि धोनी के नाम 60 मैचों में 27 जीत. कोहली सबसे पहले टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान बने थे. 2014 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर धोनी के संन्यास के बाद कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी.