Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : विजडन ने हाल ही में दशक (10 साल) की सबसे बेस्ट पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा की थी। अब विजडन ने महिला क्रिकेट टीम की भी घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में 2 भारतीय महिला खिलाड़ियों मिताली राज और झूलन गोस्वामी को जगह मिली है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इस सूची में वनडे में 100 विकेट लेने वाली एक मात्र पाकिस्तानी सना मीर को कप्तान बनाया गया है। इसी के साथ ही इंग्लैंड की सारा टेलर, न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और वेस्टइंडीज प्लेयर स्टेफनी टेलर का नाम भी लिस्ट में शामिल है। इन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में - 

PunjabKesari

सुजी बेट्स

95 वनडे, 3621 रन, औसत: 45.26, हाईएस्ट : 151
98 टी 20 आई, 2756 रन, औसत: 30.96, हाईएस्ट : 124 *

PunjabKesari

शार्लेट एडवर्ड्स 

5 टेस्ट, 296 रन, औसत: 37, हाईएस्ट : 114 *
61 वनडे, 2163 रन, औसत: 41.59, हाईएस्ट : 138
76 वनडे, 1986 रन, औसत: 31.03, हाईएस्ट : 92 * 

मेग लैनिंग 

4 टेस्ट, 185 रन, औसत: 23.13, हाईएस्ट : 57
80 वनडे, 3693 रन, औसत: 52.75, हाईएस्ट : 152 *
94 टी 20 आई, 2580 रन, औसत: 36.85, हाईएस्ट : 133 * 

स्टेफनी टेलर 

102 वनडे, 3993 रन, औसत: 45.89, हाईएस्ट : 171 | 115 विकेट, औसत: 21.93, बीबीआई: 4-19
91 टी 20 आई, 2639 रन, औसत 35.66, हाईएस्ट : 90 | 74 विकेट, औसत: 17.47, बीबीआई: 4-12 

मिताली राज 

2 टेस्ट, 91 रन, औसत: 45.50, हाईएस्ट : 50 *
94 वनडे, 3339 रन, औसत: 54.73, हाईएस्ट : 125 *
83 टी 20 आई, 2194 रन, औसत: 37.18, हाईएस्ट : 97 * 

PunjabKesari

एलिसे पेरी 

6 टेस्ट, 573 रन, औसत: 114.60, हाईएस्ट : 213 * | 26 विकेट, औसत: 16.73, बीबीआई: 6-32
81 वनडे, 2711 रन, औसत: 66.12, हाईएस्ट : 112 * | 116 विकेट, औसत: 23.62, बीबीआई: 7-22
102 टी 20 आई, 1065 रन, औसत: 30.42, हाईएस्ट : 60 * | 97 विकेट, औसत: 19.31, बीबीआई: 4-12 

सारा टेलर 

6 टेस्ट, 176 रन, औसत: 19.55, हाईएस्ट : 40 | 11 कैच, 1 स्टंपिंग
77 वनडे, 2531 रन, औसत: 37.77, हाईएस्ट : 147 | 56 कैच, 31 स्टंपिंग 

PunjabKesari

डेन वैन नाइकेक 

1 टेस्ट, 22 रन, औसत: 11.00, हाईएस्ट : 15 | 1 विकेट, औसत: 90.00, बीबीआई: 1-90
93 वनडे, 2039 रन, औसत: 38.47, हाईएस्ट : 102 | 117 विकेट, औसत: 19.96, बीबीआई: 5-17
70 टी 20 आई, 1685 रन, औसत: 31.79, हाईएस्ट : 90 * | 54 विकेट, औसत: 19.90, बीबीआई: 4-17

PunjabKesari

कैथरीन ब्रंट 

6 टेस्ट, 14 विकेट, औसत: 28.71, बीबीआई: 2-25
82 वनडे, 110 विकेट, औसत: 22.55, बीबीआई: 5-18
62 टी 20 आई, 58 विकेट, औसत: 21.39, बीबीआई: 3-17 

PunjabKesari

सना मीर (कप्तान) 

89 वनडे, 120 विकेट, औसत: 23.70, बीबीआई: 5-32
100 टी 20 आई, 80 विकेट, औसत: 24.91, बीबीआई: 4-13 

झूलन गोस्वामी 

2 टेस्ट, 7 विकेट, औसत: 17.85, बीबीआई: 4-48
82 वनडे, 116 विकेट, औसत: 20.37, बीबीआई: 6-31
62 टी 20 आई, 54 विकेट, औसत: 20.51, बीबीआई: 5-11