Sports

प्योंगचांग: सेमीफाइनल में फिनलैंड को 5-0 से हराने के बाद अमेरिका की महिला हॉकी टीम ने रविवार को लगातार तीसरी बार ओलिंपिक खेलों के फाइनल में प्रवेश किया। अमेरिका की टीम ने बहुत ही जल्दी पहला गोल दाग दिया, जब गिगी मारविन ने खेल के तीसरे मिन्ट में ही कप्तान मेघन दुग्गन के पास को गोल में बदला। इसके बाद अमेरिका की टीम ने पूरे मैच में फिनलैंड पर दबदबा बनाए रखा और अंत मे 5-0 से जीत हासिल की।

PunjabKesari

फिनलैंड की स्टार खिलाड़ी नूरा रती ने अमेरिका के प्लेयर्स को रोकने को बहुत कोशिश की, लेकिन अमेरिका ने दबदबा बनाए रखा। दूसरे हाॅफ में अमेरिका ने 34 सैकेंड के भीतर ही दो गोल कर डाले। जोसेलीन के गोल बाद हिलरी नाइट ने ओलंपिक का अपना पहला गोल दागा।